Haryana Assembly Polls 2019: जननायक जनता पार्टी ने 15 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की

चंडीगढ़। हरियाणा और महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को मतदान होना है। चुनाव में काफी कम वक्त रहा है, ऐसे में अब राजनीतिक दलों द्वारा उम्मीदवारों की सूची जारी करने का सिलसिला शुरू हो गया है। हरियाणा में दुष्यंत चौटाल की पार्टी जननायक जनता पार्टी ने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी द्वारा 15 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी गई है जो आगामी विधानसभा चुनाव में मैदान संभालेंगे। बता दें कि इसके पूर्व जननायक जनता पार्टी(JPP) ने 7 उम्मीदवारों की घोषणा की थी। इसमें पार्टी के एक पूर्व मंत्री और 2 विधायकों को टिकट दिया गया था।


इन उम्मीदवारों को मिला टिकट


 


जननायक जनता पार्टी द्वारा 15 और विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए गए हैं। कालका से भग सिंह, एससी सीट साधौरा से कुसुम शेरवाल, राधौर से मंगे राम, पेहोवा से प्रोफेसर रणधीर सिंह, पुंदरी से राजेश डल, एससी सीट निलोखेरी से भीम सिंह जलाला, इंद्री से गुरदेव राम्बा, गोहाना से कुलदीप मलिक, सिरसा से राजेंद्र गनेरीवाला, बहादुरगढ़ से संजय दलाल, बदली से संजय कबलाना, बेरी से उपेंद्र कड़िया, नानगल चौधरी से मूला राम (पूर्व विधायक), नुह से तैयब हुसैन घासेदिया और फरीदाबाद से कुलदीप तेवटिया को पार्टी ने टिकट दिया है।


ओपी चौटाला के पोते हैं दुष्यंत चौटाला


हरियाणा की क्षेत्रीय पार्टी नेशनल लोक दल में दो फाड़ होने के बाद जननायक जनता पार्टी का उदय हुआ। ओम प्रकाश चौटाला के पोते दुष्यंत चौटाला द्वारा बनाई गई JPP द्वारा मैदान में प्रत्याशियों को उतारने का सिलसिला जारी है। पूर्व में JPP ने बहुजन समाज पार्टी(BSP) के साथ गठबंधन किया था। लेकिन हाल ही में मायावती ने ऐलान किया था कि उनकी पार्टी हरियाणा में अकेले चुनाव लड़ेगी।


 


वैसे हरियाणा में इस बार भाजपा और कांग्रेस के बीच ही मुख्य मुकाबला माना जा रहा है। हालांकि क्षेत्रीय पार्टियों में बदले समीकरण भी कई सीटों पर वोटरों के मिजाज में बदलाव ला सकते हैं।